Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :19 सितम्बर। एसडीएम अपराजिता ने कहा कि उपमंडल में मेरी फसल मेरा ब्यौरा का पंजीकरण अब आगामी 25 सितम्बर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बाजरा की फसल का पंजीकरण 20 सितम्बर तक और अन्य खरीफ की फसलों का पंजीकरण 25 सितम्बर तक किया जाएगा।
एसडीएम अपराजिता ने बताया कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मण्डियो में बेचने तथा कृषि या बागवानी विभाग से सम्बन्धित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अपनी फसलों का पंजीकरण ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ की पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। किसान स्वयं आनॅ लाइन तथा कामन सर्विस सेन्टर/सीएससी के माध्यम से भी अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ में पंजीकृत किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि अनुदानों लाभ देने में भी सरकार द्वारा प्राथमिकता दी जाती है।
एसडीएम ने आगे बताया कि फसलों का पंजीकरण
fasal.haryana.gov.in पोर्टल पर अपलोड करवाए। इसके आलावा अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-180-2117 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।