Faridabad NCR
अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आरहे हैं, ज़ेवर तेरी ये प्यारी मुझको रुला रहे हैं “राम”
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कल रात विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी से। मुनि मतंग के कथन अनुसार शबरी भगवान राम का बरसो से इंतज़ार कर रही थी। भगवान ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण सहित उसको दर्शन दिए। प्रेम भाव के भूखे भगवान ने शबरी के हाथ से झूठे बेर खाये। शबरी की भूमिका में नितिन शर्मा और राम के रोल को सजीव करते निमिष सलूजा ने मनोरम अभिनय किया। इसके बाद इसी मंच दिखाया गया राम और हनुमान का भव्य और मनोरम मिलन। हनुमान ने राम और सुग्रीव की मित्रता करवाई। सुग्रीव बने ईशांग विरमानी और हनुमान के रोल में अरुण भाटिया ने जम के अभिनय किया। बाली का रोल लखन वर्मा ने निभाया। इसी मंच ओर कल हुआ बाली वध और हनुमान की लंका को रवानगी। आज होगा लंका दहन।