Faridabad NCR
डीपीएस ग्रेफा के छात्रों द्वारा लिखित पुस्तक ‘यार्न’ का विमोचन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 मई। डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद स्कूल द्वारा स्कूल के दसवें साल की अकादमिक उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए एक नई शुरुआत करते हुए स्कूल के विद्यार्थी जो लेखन में रुचि रखते हैं, उन्हें एक मंच प्रदान किया गया। इसके माध्यम से विद्यार्थियों ने स्कूूल द्वारा दी गई थीम पर अपनी कहानियां यार्न नामक किताब में लिखी गईं। इस कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने जीवन में साहस के मायनों को अपनी कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने बताया कि 22 विद्यार्थियों ने इस किताब में 15 कहानियां लिखीं जिन्हें आकर्षक चित्रों व स्कैच के माध्यम से दर्शाया गया। प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना ने कहा कि स्कूल की पहली प्रकाशित पुस्तक, यार्न – वीविंग वर्ड्स का मकसद युवा लेखकों व चित्रकारों को प्रोत्साहित कर उनकी प्रतिभा को निखारना रहा। उन्होंने कहा कि इस किताब में बच्चों ने अपने जीवन व साहस को लेकर विचारों का समावेश अपनी कहानियों से किया है। यह स्कूल के लिए गौरव की बात है। स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैन ने किताब के लिए सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा कि पहली बार इस तरह की शुरुआत स्कूल में की गई है तथा आगे भी इसी तरह से बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल प्रयासरत रहेगा।