Connect with us

Faridabad NCR

धर्म और संस्कृति एक दूसरे के पूरक है : नरेन्द्र गुप्ता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : समाज में धनवान लोगों और समाजसेवियों के परस्पर सहयोग से ही धार्मिक कार्यक्रम सफल होते है इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह धार्मिक कार्यकमों में कुछ ना कुछ सहयोग देकर पुण्य में भागीदार बनें। यह बात विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के दशहरा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड,चेयरमैन सखी सरवर बिरादरी ओमप्रकाश डाबर, निर्वतमान पार्षद सुभाष आहूजा, श्री बजरंग दल दशहरा कमेटी के प्रधान सन्नी नारंग,सह-अध्यक्ष सतीश आहूजा,कोषाध्यक्ष हेमन्त ख्ुाराना,महासचिव पीयूष ग्रोवर, पवन डाबर,बंसत विरमानी,डॉ.सुरेन्द्र दत्ता,निर्वतमान पार्षद छत्रपाल,चन्दर गेरा,दीपक कपिल व विशेष अतिथिगण यशपाल गांधी,आर.के चिलाना,सोम मल्होत्रा,किशन नासा,विदुर सोगी,विजय गुप्ता,सुरेश सेठी,डॉ.हितेश मेहता,दीपक ठुकराल,केडी शर्मा,कौशल गोयल,डॉ. बालकिशन गुप्ता,मुकेश अरोड़ा,दिनेश सरदाना,वेद प्रकाश सचदेवा,अमित मित्तल,ब्रजभूषण,कमल जख्मी,रवि शर्मा,खेमचन्द राजपाल,बीेधराज मक्कड़,रिन्कू गर्ग,राजेन्द्र गुलहार,सागर कुकरेजा,राजकुमार छिब्बर,जोगिन्द्र बागिया,प्रेम सैनी,चन्दर सैन,अशोक रखेजा,सुशील चौधरी भी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परविन्दर मल्होत्रा(शंटी) ने की। इस मौके पर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि धर्म एक दूसरे को जोडऩा सीखाते है और किसी से द्वेष ना रखने की सीख देते है। उन्होनें कहा कि धर्म और संस्कृति एक दूसरे के पूरक है। हमारी संस्कृति ही हमारे पुरातन धर्म की झलक दिखाती है। नरेन्द्र गुप्ता ने दशहरा कमेटी के पदाधिकारियों को दशहरा आयोजन की अभूतपूर्व सफलता के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह्र देकर सम्मानित किया। उन्होनें कमेटी के पदाधिकारियों की भूरि भूरि प्रंशसा करते हुए कहा कि यह कमेटी सराहनीय कार्य करती आई है और इस कमेटी ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इस मौके पर अजय गौड ने कहा कि दशहरा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कमेटी के पदाधिकारियों की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। श्री गौड ने कहा कि कमेटी भारतीय संस्कृति को जिन्दा रखे हुए है। भगवान राम के आर्दश,सीता की पतिव्रता,लक्ष्मण का भातृ प्रेम,हनुमान की भक्ति और सुग्रीव की मित्रता से हमें शिक्षा लेते हुए समाज को सदमार्ग पर ले जाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कमेटी के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह्र भेंट किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com