Faridabad NCR
पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे कर किया याद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था…इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे…इस आंतकी हमले में शहिद हुए सभी जवानों को देश याद कर रहा है…और श्रद्धांजलि दे रहा है….एक साल पहले 14 फरवरी के दिन सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किया गया धमाका इतना तेज था कि सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे।कई जवान मौके पर शहीद हो गए थे।धमाके के बाद धुएं का गुब्बार छंटा तो दूर तक सड़क खून से लथ पथ नजर आरही थी..जब इन तस्वीरों को याद करते है तो दिल सिहर जाता है….पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे है…तो वही फरीदाबाद में पूर्व महापौर कार्यक्रम में शान-ए-फरीदाबाद रहे पूर्व महापौर श्री अशोक अरोड़ा की अध्यक्षता में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की सहादत को को नमन करते हुए श्रद्धांजलि सभा की गई… श्रद्धांजलि सभा में अजय कपूर, हंसराज भाटिया,हरिश अरोड़ा,शशी शर्मा,कन्हैया नागपाल,भिन्कु ग्रोवर,नवीन सहगल,मोंटू सलूजा,बल्लू कुमार,गुलशन कुमार,राधेश्याम कुमार,विनोद चावला,नीरज सहगल,गुरुचरण कुमार,गुलशन गुलाटी,गगन कपूर,राहुल,मनोचा,भरत कपूर,जोगिन्दर कुमार,संदीप शर्मा,महेंद्र कपूर,नरेश गुलाटी,अनिश पाल अशोक रावत,संजय सोंलकी,गीता शोरी और लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले भारत अरोड़ा विशेष रुप से उपस्थित रहे