Faridabad NCR
बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह किया गया आयोजित
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 जनवरी। शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों की कुर्बानी के कारण वे हमेशा हमेशा के लिए समाज के प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। विधायक मूलचंद शर्मा आज रविवार को बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। यहां राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कहा कि मेरे लिए बड़े गर्व और सौभाग्य की बात है। इस खुशी के इस मौके पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। परेड की सलामी से पहले शहीद राजा नाहर सिंह की प्रतिमा और शहीद स्मारक पर जाकर विधायक मूलचंद शर्मा ने श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर मैं आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं यहां पर उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानियों का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। 75 वर्ष पहले सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। आज हम भारत के संविधान का 76 वां गणतंत्र महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हर सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने से घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बी.पी.एल. कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ, किसानों को उनकी फसल का भुगतान कम्प्यूटर की एक क्लिक से सीधे पात्र व्यक्ति के खाते में जाता है। प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा कि हम सबको यह प्रतिज्ञा करनी होगी कि हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य बनाना होगा।
इस मोके पर एसडीएम मयंक भारद्वाज,एसीपी महेश श्योरान,तहसीलदार भूमिका लांबा,बीडीपीओ पूजा शर्मा,पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, टीपर चंद शर्मा ,पारस जैन, महावीर सैनी, लखन बेनीवाल, संजय जांगड़ा, कुलदीप सिंह मथारू सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।