Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय द्वारा शोध पत्र लेखन विशेषज्ञ सत्र का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 जनवरी। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ प्रकोष्ठ ने आज शोध पत्र लेखन और प्रकाशन पर संवाद सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में मैरीलैंड विश्वविद्यालय, बाल्टीमोर (अमेरिका) से डॉ. दीपा मदान विशेषज्ञ वक्ता रहीं।
यह सत्र विश्वविद्यालय के अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ द्वारा अनुसंधान गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई अकादमिक सेमिनार श्रृंखला का एक हिस्सा था, जोकि कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर की पहल पर शुरू की गई है। इस सत्र का का उद्देश्य प्रतिभागियों मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को प्रतिष्ठित शोध पत्रिकाओं के लिए गुणवत्तापूर्ण लेखन के तौर-तरीके से परिचित करवाना था। सत्र की अध्यक्षता निदेशक (आरएंडडी) डॉ. नरेश चौहान ने की।
विशेषज्ञ सत्र में डॉ. दीपा मदान ने प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के लिए शोध लेखन पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। उन्होंने सार, परिचय, प्रयोगात्मक विधियों, परिणाम, चर्चा और निष्कर्ष सहित शोध पत्र लिखने की तकनीकों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने शोध कार्य की नवीनता और मौजूदा चुनौतियों का समाधान करने के तौर-तरीके पर बल दिया। उन्होंने यह भी बताया कि गुणवत्तापूर्ण लेख कैसे लिखे जाते हैं और उन्हें प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में कैसे प्रकाशित करवाया जाता है। सत्र का संचालन डॉ. सोनिया बंसल और डॉ. राजीव साहा द्वारा किया गया। इस सत्र में विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों तथा शोधकर्ताओं ने हिस्सा लिया।