Faridabad NCR
मोबाइल टावर के विरोध मेें रेजिडेंट वेलफेयर एसो. ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-17 ‘द फैमिली’ के पदाधिकारियों ने मोबाइल टावर लगाने के विरोध में जिला उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला उपायुक्त को बताया कि इंडस टॉवर्स लिमिटेड गुडग़ांव की कंपनी सेक्टर-17 के मकान नंबर , 658 से 745 तक के समक्ष मोबाइल टेलीकॉम टॉवर लगा रही है, कंपनी द्वारा एसो. से किसी तरह की कोई अनुमति नहीं लग गई। इस टावर की अनुमति आपके कार्यालय से मेमो के माध्यम से दी गई है, लेकिन हम इसका विरोध करते है। दरअसल उक्त क्षेत्र पूरी तरह से आबादी वाला है और यहां पार्क पूर्ण विकसित पेड़ों से भरा हुआ है जो निवासियों द्वारा लगाए गए हैं और जो 50 साल से भी अधिक पुराने हैं, जहां सैकड़ों पक्षी शरण लेते हैं। इस पॉकेट के निवासी इनमें से कुछ पेड़ों की पूजा भी करते हैं, जहां आपके कार्यालय द्वारा मोबाइल टेलीकॉम टॉवर लगाने की अनुमति दी गई है। यह टॉवर पक्षियों को गायब कर देगा और पार्क की सुंदरता के साथ-साथ पेड़ों को भी नष्ट कर देगा और स्थानीय निवासियों की भावनाएं भी आहत होगी इसलिए जनभावनाओं के अनुरुप इस मोबाइल टावर को नहीं लगाया जाना चाहिए। उपायुक्त ने लोगों की बात सुनने के बाद सीटीएम को पूरे मामले की जांच करके जनहित में कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विजय गौड़, जय तेवतिया, अशोक अरोड़ा, मनोज सिंधू, शिवहरि सिंगला, श्रीमती वीना पाण्डेय, दीपाली जैन, नीलम जैन, अनीता सिंधू, विमला सिंगला सहित अनेकों सेक्टरवासी मौजूद थे।