Views: 4
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रेजीडेंट वैलफेयर एसोसिएशन सैक्टर-10 द्वारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने जमकर झूलों का आनंद लिया तथा कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद मुकेश अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी रंजना अग्रवाल ने शिरकत की। इस अवसर पर आरडब्ल्युए के प्रधान वीपी गोयल व उनकी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया और विधिवत उत्सव की शुरुआत की गई। इस अवसर पर तंबोला, पुरुषों की रैंप वॉक, क्विज कम्पीटीशन आयोजित किए गए तथा महिलाओं को टाइटल भी दिए गए। इस अवसर पर पारंपरिक गीतों पर महिलाएं जमकर झूमीं। इस अवसर पर पार्षद मुकेश अग्रवाल व रंजना अग्रवाल ने प्रधान वीपी गोयल व उनकी टीम को शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि वीपी गोयल और उनकी टीम हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है तथा वीपी गोयल अपने एरिया की समस्याओं के समाधान के लिए भी लगातार कार्य कर रहे हैं, जोकि प्रशंसनीय हैं। इस मौके पर प्रधान वीपी गोयल ने कहा कि तीज से त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है और आरडब्ल्युए द्वारा तीज उत्सव मनाने का उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति व परंपराओं से रूबरू कराना भी है। उन्होंने बताया कि तीज महिलाओं का त्यौहार है परंतु कार्यक्रम में पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं और आगे भी हम इसी प्रकार आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग करने पर सभी का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर सैक्टर-10 की अनेक महिलाएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।