Faridabad NCR
बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2ए सेक्टर 76 के रेजिडेंट ने आज दसवें दिन भी बीपीटीपी के मेन ऑफिस नेक्स्ट डोर मॉल में धरना जारी रखा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 6 सितम्बर। बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2ए सेक्टर 76 के रेजिडेंट ने आज दसवें दिन भी रोज सुबह बीपीटीपी के मेन ऑफिस नेक्स्ट डोर मॉल, सेक्टर-76 में धरना जारी रखा। इस धरने को आज उस समय और बल मिल गया जब अनशनकारी बाबा राम केवल ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरनारत लोगों को समर्थन दिया। अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि पार्क फ्लोर-2 के निवासी नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हो रहें है। इनकी लड़ाई को आगे और लडूंगा तथा लोगों के अनुरोध पर जल्द ही पूरे 24 घंटे का धरना शुरू कर दूंगा।
इस मौके पर प्रेसिडेंट पार्क फ्लोर-2 के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व उपाध्यक्ष चौधरी कर्मबीर सिंह ने अनशनकारी बाबा रामकेवल का आभार व्यक्त किया।
श्री भारद्वाज ने कहा कि आरडब्ल्यूए, बीपीटीपी पार्क फ्लोर 2, सेक्टर-76 ने अपने बिल्डर बीपीटीपी के खिलाफ निर्णय लिया है जो सीजीआरएफ के आदेश का पालन नहीं कर रहा है और इस आदेश में बताई गई बातों को लागू नहीं कर रहा है जो निवासियों के पक्ष में जाता है।
साथ ही बिल्डर को अभी तक इस परियोजना के लिए ओसी प्राप्त नहीं हुई है, हालांकि परियोजना को 2008 में बहुत पहले शुरू किया गया था और 2013 में फ्लैट खरीदारों को कब्जा दिया गया था। जाहिर है, चूंकि ओसी नहीं है, अभी सोसायटी के नाम पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं है। एसटीपी कनेक्शन अभी तक कनेक्ट नहीं है। साथ ही 2014 में हैंड ओवर के समय जो बिल्डिंगों का प्लास्टर उतरा हुआ था उसको अभी तक मेंटेनेंस और रिनोवेशन नहीं किया है।
चौधरी कर्मवीर सिंह ने बताया कि बीपीटीपी बिल्डर ने सोसायटी की 20 एकड़ जमीन को धोखे से ईआरए बिल्डर को बेच दिया और बच्चो के लिए जनरेटर और बिजली घर के ऊपर पार्क बना दिया है जो कि बच्चो के जीवन के लिए खतरनाक है। साथ ही लिफ्ट भी 80 के दशक की लगा रखी है।
ऐसी ही बहुत सारी समस्यों के लिए आज के धरने में वरिष्ठ नागरिकों सहित महिलाएं, पुरूष की संख्या अधिक रही।