Faridabad NCR
फतेहपुर बिल्लौच व अन्य गावों के मौजिज लोगों ने सीपी विकास अरोड़ा का किया धन्यवाद
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 जनवरी। पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि फतेहपुर बिल्लौच में 26 दिसबंर की रात को अमित हार्डवेयर स्टोर का शटल तोड़कर चोर लाखो की चोरी कर ले गए और साथ में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे डीवीआर,एलसीडी को भी अपने साथ ले गए और पूरे सबूत मिटा गए। जब सुबह पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस हरकत में आ गई और जैसे ही यह मामला फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा जी के संज्ञान में आया उन्होंने तुरंत क्राइम ब्रांच की तीन टीमों का गठन करके इस चोरी की वारदात की अनजान गुत्थी को सुलझाने में लगा दिया। क्राइम ब्रांच 85 ने इस मामले को मात्र 48 घंटे में खंगाल कर चोरों को माल सहित पकड़ लिया और पूरा माल बरामद करवा दिया और पुलिस ने बड़ी ही ईमानदारी का परिचय दिया है यह पुलिस प्रशासन की बहुत बड़ी जीत है पुलिस की इस कार्यवाही से खुश होकर फतेहपुर बिल्लौच व अन्य गांवों के मौजिज लोगों ने फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर श्री विकास अरोड़ा जी को शॉल उढाकर वह पुष्पगुच्छ देकर धन्यवाद किया। इस अवसर पर फतेहपुर बिल्लौच के वर्तमान सरपंच खेमचंद सैनी, लडोली गांव के वर्तमान सरपंच डॉ संजय रावत,अटल हिन्द संपादक योगेश गर्ग,लाला रघुवीर शरण गर्ग, पूर्व सरपंच महेंद्र अग्रवाल,डॉक्टर जगदीश प्रसाद, योगाचार्य कुलदीप रावत,सचिन कौशिक,एडवोकेट शंशाक जैन, विजेंद्र रावत जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बता दे की अपराध शाखा सैक्टर 85 फरीदाबाद ने दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार।
फरीदाबाद जिला पुलिस द्वारा अपराध के सफाये के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते श्री मान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद श्री विकास अरोडा IPS के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर 85 फरीदाबाद की टीम ने प्रभारी अपराध शाखा SI जोगिन्द्र सिहँ, SI उधम सिहँ, ASI भगत सिहँ, CT हरकेश, CT सुरेन्द्र व चालक CT सजंय कुमार ने बडी तत्परता व सुझबुझ से कार्य करते हुये चोरो को काबू करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
1.रवि उर्फ मलखान पुत्र राजेन्द्र निवासी गाँव जामापुर थाना धतिया जिला एटा मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल सलारपुर भंगेल सै0 37 नोएडा उत्तर प्रदेश तथा कमल उर्फ खटुल पुत्र रतन सिहँ निवासी गाँव नून नगर थाना खैरतल जिला अलवर राजस्थान हाल पता पदम सिहँ का मकान गाँव डीग फरीदाबाद का रहने वाला है।
पूछताछ पर पता चला की आरोपीयान रवि व कमल पेशेवर चोर है। पहले भी कई बार जेल यात्रा कर चुके है। अपने नशा पूर्ती के लिये चोरियाँ करते है।
अपराध शाखा सैक्टर 85 फरीदाबाद की टीम ने फरीदाबाद मे बढ रही चोरी की वारदातो पर अकुंश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपियान को मुखबर खास व टेक्निकिल माध्यम से उक्त चोर को दिनाँक 29.12.2022 को चोरी की वारदात करने के लिये तैयारी कर रहे थे। जो आरोपियान को अपराध शाखा सैक्टर 85 फरीदाबाद की टीम ने अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया व गहनता से पूछताछ करने पर पाँच चोरी की वारदात को सुलझाया। आरोपियान की आज रिमाण्ड अवधि खत्म हो रही है। जो आरोपियान से सुलझाये गये मुकदमात निम्न प्रकार से है।
1 मुकदमा न.751 दिनाँक 07.12.2022 धारा 457,380 भा.द.स. थाना पल्ला फरीदाबाद
रिकवरी- दो बैट्री 7000/- रू. नकद
2 मुकदमा न.481 दिनाँक 03.12.2022 धारा 457,380 भा.द.स. थाना सैन्ट्रल फरीदाबाद
रिकवरी- 10 बैट्री 30000/- रू. नकद
3 मुकदमा न. 431 दिनाँक 27.12.2022 धारा 457,380 भा.द.स. थाना सदर बल्लबगढ फरीदाबाद
रिकवरी- 167 बण्डल बिजली के तार, 02 बण्डल बिजली के तार 10 MM, 07 बिजली के कम्बाईन बॉक्स, 01 कार की चाबी,
4 मुकदमा न. 649 दिनाँक 29.12.2022 धारा 457,380 भा.द.स. थाना आदर्श नगर फरीदाबाद
रिकवरी- 02 बैट्री, 25000/- रू. नकद
5 मुकदमा न. 621 दिनाँक 13.12.2022 धारा 457,380 भा.द.स. थाना आदर्श नगर फरीदाबाद
रिकवरी- 01 मोटरसाईकिल, 01 ईलैक्ट्रिक काँटा, 01 UPS बैट्री, 01 LPG सिलैण्डर, 5000/- नकद
6 मुकदमा न. 435 दिनाँक 29.12.2022 धारा 25.54.59 आर्मज एक्ट थाना सदर बल्लबगढ फरीदाबाद
रिकवरी- 01 देशी कट्टा, 03 जिन्दा रौंद। आरोपीयो से चोरी के सामान बरामद करके जेल भेजा जा चूका है।