Faridabad NCR
ओमैक्स स्पा विलेज सेक्टर 78 के निवासियों ने सौंपा ज्ञापन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ओमैक्स स्पा विलेज सेक्टर 78 के निवासियों ने आज तिगांव के विधायक राजेश नागर को अपना मांगपत्र सौंपा जिसमें उन्हें पेश आ रही समस्याओं को दूर करने की अपील की गई।
इस पर विधायक राजेश नागर ने ओमैक्स बिल्डर को फोन कर रेजिडेंट्स की समस्याओं का निदान करने के लिए कहा। नागर ने कहा कि आपको अनेक बार समस्याओं के बारे में बताया गया है लेकिन आपके लोग उन्हें दूर करने में दिलचस्पी नहीं लेंगे तो हमें कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आपकी ड्यूटी है कि आप अपनी सोसाइटी के अंदर अपने फ्लैट ओनर्स की सुख सुविधाओं का ख्याल रखें। नागर ने कहा कि आप इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता दूर करवाएं जिससे रेजिडेंट्स अच्छा महसूस कर सकें।
इसके अलावा बाहर के रोड आदि की व्यवस्था भी जल्द ही सही करवाने के लिए विधायक राजेश नागर ने कहा। उन्होंने कहा कि पूरे फरीदाबाद का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। जिससे कुछ जगहों पर लोगों को थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है। लेकिन हम फरीदाबाद को विकास देेने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने आज भी हमारे शहर को बड़ी योजनाएं दी हैं। जिनसे लोगों का जीवन लाभांवित होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी योजनाओं को लोगों की भलाई के लिए बना और क्रियान्वित कर रहे हैं। लेकिन वर्षों के बिगड़े प्रशासनिक ढांचे को बदलने में अतिरिक्त श्रम करना पड़ रहा है। उम्मीद है कि आप लोग इस बात को समझकर हमारा सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर ओमैक्स स्पा विलेस सेक्टर 78, अध्यक्ष नरेश पाठक, तारकेश्वर पांडे, विकास मदान, संदीप आनंद, विक्रम मेहरा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।