Faridabad NCR
भाजपा सरकार में नारकीय जीवन जीने को मजबूर तिगांव क्षेत्र के निवासी : ललित नागर
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सूर्या विहार फेस-3 के निवासी बदहाल सडक़ो के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। यहां दीक्षा पब्लिक स्कूल से लेकर मुकुट बिल्डर वाले रोड पर दो-दो फुट पानी भरा रहता है, जिसके चलते लोगों को जहां आवागमन में दिक्कत होती है, वहीं कई बार बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं तथा दोपहिया वाहन चालक इसमें गिरकर जख्मी भी हो गए है, लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। गंदा पानी जमा होने के चलते यहां मच्छर आदि पनपने लगे है, जिससे जलजनित बीमारियां भी पांव पसारने लगी है। स्थानीय लोगों के बुलावे पर आज क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने यहां दौरा करके कालोनी की समस्याओं का अवलोकन किया। उन्होंने देखा कि यहां से लोगों को गंदे-बदबूदार पानी से गुजरना पड़ता है और यहां दो किलोमीटर सडक़ के टूटे हुए टुकड़े से लोगों का पैदल निकलना दूभर हो गया है और वह इससे बहुत परेशान है। इस मौके पर उपस्थितजनों के संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार में तिगांव क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने का मजबूर हो रहे है, केंद्र, प्रदेश तथा नगर निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद तिगांव क्षेत्र बदहाली का शिकार है, यहां सडक़ों पर गडढे नहीं बल्कि गड्ढों में सडक़ें है? क्या यही भाजपा सरकार का नौ सालों का विकास है? श्री नागर ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से भाजपा को दो बार सत्ता सौंपीं थी, आज वही जनता भाजपा को मन ही मन कोस रही है, यह सरकार केवल भ्रष्टाचार और महंगाई की जननी है, इसका विकास से दूर-दूर तक कोई सरोकार नहीं है। भाजपाईयों की इस स्वयंू स्मार्ट सिटी में चहुंओर बदहाली का बोलबाला है, जबकि यहां विकास केवल कागजों तक सीमित है, इस सरकार में अधिकारी व जनप्रतिनिधि सभी पंगु बने हुए है। श्री नागर ने कहा कि शहर का ऐसा कोई सडक़ या बड़ा प्रोजेक्ट नहीं, जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो, इन नौ सालों में जितना भ्रष्टाचार इस सरकार में हुआ है, उतना कभी किसी सरकार में नहीं हुआ। इस दौरान ललित नागर ने भाजपा विधायक को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करवाने में वह भी पूरी तरह से असफल साबित हुए है क्योंकि जिस विधायक की अधिकारी तक नहीं मानते, भला वह जनता की समस्याएं कैसे दूर करेगा। अपनी ही सरकार में वह स्वयं अनदेखी का शिकार बनकर रह गए है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह उनकी इन समस्याओं को लेकर जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे और इनका निराकरण करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विनोद पंडित, अशोक पंडित, सुरेश प्रधान, गोपाल कृष्ण, राजकुमार लाला, लाल विहारी, संजू पंडित, विजय, बबलू शर्मा, रामबीर, सुरेश प्रधान,हाकिम सिंह, प्रीति देवी, संतोष देवी, ज्योति देवी, बिमला देवी, सुनीता देवी, अंगूंरी देवी, बबीता चौधरी, सुंदर लाल, मुकुटपाल, रिजवान आजमी, अखिलेश शर्मा, गंगाराम जाट सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।