Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 नवम्बर। पियूष हाइट्स सोसायटी सेक्टर 89 फरीदाबाद में आरडब्ल्यू के द्वारा बिजली की दरों में बढ़ोतरी के विरुद्ध में वहां के निवासी ए. के. सिंह के द्वारा एक पेटीशन फॉर रेजीडेनशियल ऑफ कंज्यूमर ग्रीवेंस फोरम ( DHVBN) डीएचबीवीएन हिसार में वकील रमेश यादव के द्वारा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट हिसार मे डाली गई। जिसमें रेजीडेण्ट कंज्यूमर ग्रीवेंस डीएचबीवीएन कमेटी ने फैसला रेजिडेंस के पक्ष में पारित किया दिनांक 15 अगस्त 2020 को और सीजीआरएफ कमेटी ने इस आर्डर को आरडब्ल्यूए को भेजा तत्काल रुप से लागू करने के लिए इस अवैध व अतरिक्त वसूली को रोकने के लिए और सरकार द्वारा तय रेट के अन्तर्गत पर बिजली मुहैया कराने का आदेश पारित किया गया है। जिसको जिसको आरडब्लूए के द्वारा प्रतिदिन टाला जा रहा है और मीटर को जबरदस्ती बदलने का हवाला देकर अतिरिक्त पैसा वसूला जा रहा है। इसकी शिकायत एसडीओ ग्रेटर फरीदाबाद को भी भेजी जा चुकी है। आज एक ज्ञापन रेजिडेंस द्वारा ए. के. सिंह, अरविंद मुखर्जी, हितेश, महेश, प्रवीण व अन्य जाने माने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सुप्रिडेंट इंजीनियर डीएचबीवीएन को भी दिया गया है। जिसमें इल लीगल तरीके से बढ़ी हुई बिजली की दरों को तत्काल समाप्त करने व सीजीआरएफ द्वारा पारित रेट से प्रभावित करने व सख्त कार्यवाही करने का ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर एसई सुपरिटेंडेंट ककर ने आर डब्लू पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश पारित करने का आश्वासन दिया है।