Faridabad NCR
बुराईयों का त्याग कर अच्छाईयों को ग्रहण करने का लें संकल्प : राजेश भाटिया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 3डी/42 स्थित समृति श्री हनुमान मंदिर का वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर पवन मटोलिया एवं परिवार द्वारा श्री खाटू श्याम जी की स्थापना की गई ततपश्चात श्री बाला जी महाराज एवं श्री खाटू श्याम बाबा की चौकी का आयोजन किया गया, उसके उपरांत छोटी कंचन द्वारा केक काटकर विशाल भंडारे का आरंभ किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया के संयोजन में आयोजित किया गया, जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने बढ़चढक़र अपनी भागीदारी निभाई। इस मौके पर राजेश भाटिया ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना 46 वर्ष पूर्व श्री मिलापचंद द्वारा हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना द्वारा की गई थी एवं उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार से हनुमान जी ने भगवान राम की सहायता करके रावण का नाश करने में अहम भूमिका निभाई, उसी प्रकार आज हम सभी को अपने अंदर छुपी बुराईयों का अंत करके अच्छाईयों को ग्रहण करना चाहिए क्योंकि अच्छा व्यक्ति ही सशक्त समाज निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि आज इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई है तथा बालाजी एवं श्री खाटू श्याम बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अंत में प्रधान राजेश भाटिया ने फरीदाबाद वासियों को आगामी 14 एवं 15 जून को होने जा रहे सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 के वार्षिकोत्सव का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर पवन मटोलिया, मधुसूदन, राजकुमार, मनोज, कमल, रोहित, मोहित, पियूष, शुभम, मेघा, विमल खंडेलवाल समस्त मटोलिया परिवार के अलावा प्रधान राजेश भाटिया जी की धर्मपत्नी जनक भाटिया, अंजलि मटोलिया, निशा, आभा, पुष्पा, सरला, सरिता कविता, नंदराम पाहिल, सीमा सितोरिया, गजेंद्र भड़ाना, परविंदर सिंह, बॉबी सितोरिया, मनोज नासवा, योगेश ढींगरा, राजकुमार बोहरा, अमित टंडन, सुरेंद्र गेरा, राजेश भाटिया (कानपुर वाले), उजागर सिंह, शक्ति सेवादल के प्रधान मोहनलाल अरोड़ा, श्री मां काली मंदिर के प्रधान राकेश रक्कू, बंसीलाल कुकरेजा, कैलाश गुगलानी, राजेश, अनिल, परमेश्वर जी, पीएल खंडेलवाल ललित, चंदर सभी खंडेलवाल बंधु के अलावा राजे भाटिया, हरिंदर भाटिया, अजय शर्मा, सचिन भाटिया, अमर बजाज, अरविंद शर्मा, कुणाल वर्मा, लक्ष्मण सिंह, पवन सिंह, जितिन गांधी, किशन कुमार आहूजा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, कुणाल बब्बर, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, गौरव गुलाटी, रविंद्र गुलाटी, अनुज नागपाल, संदीप कुमार, वेद भाटिया, चुन्नीलाल खत्री, मनोज अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, जीडी शर्मा, राजीव चावला, पुरुषोत्तम माटा, गौरव भाटिया सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।