Gurugram Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : गुरुग्राम स्थित (My Heaven Locations) के बैनर तले कार्यक्रम ( पोर्टफोलियो शूट) आयोजित किया गया था, जिसमें मॉडलिंग पोर्टफोलियो शूट आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम की आयोजक गायिका आशा राय ने बताया कि (my heaven locations) के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रनर अप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत, सम्मानित करने के साथ साथ सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
आप को बता दें (my heaven locations) gurugram गुरुग्राम के सैक्टर 65 में स्थित है, गायिका आशा राय ने बताया कि इस कार्यक्रम में विजेता ललित चाहर रहे, और अन्य प्रतिभागियों का परिणाम इस प्रकार है।
१. शिवम् सेन (डी ओ पी)
२. दामिनी राजपूत (द्वितीय रनर अप)
३. संदीप जांगड़ा (डी ओ पी)
कार्यक्रम की आयोजक और गायिका आशा राय ने बताया कि स्टूडियो (My Heaven Locations) इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित करता रहेगा। जिससे युवा वर्ग उत्साहित रहें और देश का टैलेंट खुल कर बाहर आ सके।