Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 अक्टूबर। इंडियन बैंक की ओल्ड फरीदाबाद शाखा द्वारा गत दिवस रिटेल एवं एमएसएमई लोन वितरण मेला का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत लगभग 50 से ज्यादा ग्राहकों को 12 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किये गये।
मेले में मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के दक्षिण दिल्ली क्षेत्र के अंचल प्रबंधक हिमांशु कंसल ने बैंक के अन्य सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की, साथ ही सरकार के डोर स्टेप बैंकिंग की सराहना करते हुये इसे वर्तमान ग्राहक और बैंकिंग सर्विस की मांग बताया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सहायक महाप्रबंधक शरत कुमार प्रधान, एजीएम नरेंद्र कुमार एवं शाखा प्रबंधक रुचिर सिन्हा और अनुज सूद उपस्थित रहे।
पर मुख्य अतिथि हिमांशु कंसल ने कहा कि बैंक द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स (फुटपाथ के दुकानदार) को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10-10 हजार रुपए का भी लोन दिया जाता है। इससे गरीब व्यक्ति स्वयं कोई व्यवसाय कर सके। 10 हजार रुपए का एक वर्ष में मात्र 63 रुपए ब्याज देना होगा तथा जो व्यक्ति लगातार 6 महीने तक 872 रुपए की किश्त समय से देता रहेगा वह 20 हजार रुपए का और ऋण ले सकेगा तथा अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकेगा।
वहीं एजीएम नरेंद्र कुमार ने कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को विकसित किये जाने की आवश्यकता है। प्रवासी श्रमिक और कामगारों को बड़ी संख्या में एमएसएमई सेक्टर के माध्यम से रोजगार दिया जा सकता है।
शाखा प्रबंधक रुचिर सिन्हा ने कहा कि पीपीई किट, एन-95 मास्क तथा वेंटिलेटर्स जैसे चिकित्सीय उपकरण भी अब प्रदेश में बनने लगे हैं। इसके लिए भी इंडियन बैंक हर प्रकार के लोन उपलब्ध करा रही है।