Connect with us

Faridabad NCR

मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में स्कैन किए सभी राजस्व दस्तावेजों की गहनता से जांच करें राजस्व अधिकारी : उपायुक्त जितेंद्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 अगस्त। उपायुक्त जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता मे आज वीरवार को दोपहर बाद जिला के राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद उपायुक्त ने कहा कि जिला फरीदाबाद के 1764 इन्तकालो का फैसला बकाया है। उन्होंने  सभी सर्कल राजस्व अधिकारियों को उनका फैसला जल्द से जल्द करने के आदेश दिए। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बकाया जमाबन्दियों को दाखिल सदर होनी है वो अगस्त तक दाखिल करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा तहसीलदारों को मार्डन रिकार्ड रुम मे जो राजस्व रिकार्ड स्कैन किया गया है। उसकी 100 प्रतिशत जांच करने के आदेश भी दिए गए। बैठक में बकाया सरकारी वसूली को निर्धारित सीमा मे वसूल करने के आदेश दिए।  सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि मे ही रजिस्ट्री की डिलीवरी उसी दिन करने के आदेश दिए व अन्य कार्य भी सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि मे करने के निर्देश भी दिए। आम जनता की समस्याओं व कठिनाईयों का शीघ्र निपटान करें।

बैठक मे जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार श्रीमती नेहा सारन व नायब तहसीलदार यशवन्त सिंह, नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, नायब तहसीलदार कन्हैया लाल, नायब तहसीलदार करण सिंह उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com