Faridabad NCR
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बारे समीक्षा बैठक आज : जितेन्द्र यादव
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 जून। उपायुक्त जितेन्द्र यादव के कुशल मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज शुक्रवार 17 जून को दोपहर बाद 03:30 बजे लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बारे समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की तहत जिला में विभाग वार जिम्मेदारी सौंपी गई है। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए खेल परिसर सेक्टर- 12 में तीन दिवसीय योगा प्रोटोकॉल कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है।
जिला आयुष अधिकारी फरीदाबाद डॉ अजीत सिंह ने बताया कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गत 28 मई से 30 मई तक सुबह 6.00से 7:30 बजे तक किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में फरीदाबाद के सभी प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों के पीटीआई एवं डीपीई को पतंजलि योग समिति एवं आयुष विभाग फरीदाबाद के योग विशेषज्ञ द्वारा योगा प्रोटोकॉल के तहत प्रशिक्षित किया गया। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए योगाभ्यास कार्यक्रम के तहत गत 1 जून 2022 से 3 जून 2022 तक अपने अपने प्राइवेट एवं सरकारी संस्थानों में सभी बच्चों को प्रशिक्षित किया गया है।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अभ्यास गत 9 से 11 जून को ब्लाक स्तर आयोजित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए सरकारी कार्यालयों में ब्लाक स्तर पर तीन दिवसीय योगा प्रोटोकोल कार्यक्रम के उपरान्त 13 से 15 जून को जिला स्तर पर तीन दिवसीय योग प्रोटोकॉल कार्यक्रम भी पूरा कर लिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला में आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में आज समीक्षा बैठक में दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए खेल परिसर सेक्टर-12 में तीन दिवसीय योगा प्रोटोकॉल कार्यक्रम गत रविवार को शुरू किया गया था। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को सफल बनाने के लिए ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे कर लिए गए है। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व 20 जून को जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर रिहर्सल करने और मैराथन करवाने सहित तमाम पहलुओं पर ड्युटिया सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा पीने के पानी की व्यवस्था, वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के योगाभ्यास करने की व्यवस्था, एम्बुलेंस, नींबू पानी,बच्चों के लिए यातायात व्यवस्था सहित अन्य ड्यूटिया भी सुनिश्चित की गई है।
योगा प्रोटोकॉल के तहत इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रीवा चालन, कटी चालन एवं पेट से संबंधित सभी योग एवं प्राणायाम सिखाया
गया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को सफल बनाने के लिए आयुष विभाग फरीदाबाद द्वारा किया गया है।