Faridabad NCR
डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में “हर घर परिवार सूर्यनमस्कार” कार्यक्रम के बारे हुई समीक्षा बैठक
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 19 फरवरी। डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में आज सोमवार को हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के निर्देशानुसार हो रहे कार्यक्रम “हर घर परिवार सूर्यनमस्कार” के तहत होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ मोनिषा लाम्बा ने विभाग के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक ली। डॉ मोनिषा ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का समापन समारोह मानव रचना शिक्षा संस्थान में आयोजित होगा।
बैठक में जिला योग कोऑर्डिनेटर, जयपाल शास्त्री, जिला योग विशेषज्ञ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रभारी अंकुर, अजित भाटी जी प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति, रतन लाल, प्रभारी जय बाबा बर्फानी युग निर्माण मंच, खेल विभाग, प्रतिनिधि मानव रचना शिक्षण संस्थान के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। वहीं सुर्यनमस्कार समापन कार्यक्रम की तैयारी के लिए रूप रेखा तैयार की।