Faridabad NCR
बल्लभगढ़ के विकास को लेकर निगम पार्षद और अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक : मूलचंद शर्मा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज नगर निगम अधिकारियों और बल्लभगढ़ के पार्षदों के साथ बैठकर विकास कार्यों की समीक्षा की। यह बैठक विधायक कार्यालय सेक्टर 8 पर की गई।
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पo मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को विधानसभा के अंदर नए-नए कार्यों के बारे में भी अवगत कराया और नए कार्यों के स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम के कार्यकारी अभियंता हरीश कुमार, एसडीओ अमित चौधरी के साथ-साथ सभी जेई मौजूद रहे।
बैठक में प्रत्येक वार्ड के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि मुजेसर गांव में बड़ा सामुदायिक भवन बनवाने के लिए फाइल तैयार करें उसके अलावा सेक्टर 22 – 23 में पीने के पानी की मात्रा बढ़ाई जाए
बैठक में उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे,उन्होंने कहा मुजेसर गांव के बाबा हृदयराम मंदिर कुंड सहित अन्य कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली। इसके अलावा विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए की पार्षद रवि भगत द्वारा जनता कॉलोनी की नई सीवर लाइन की मांग पर तुरंत प्रभाव से कार्य किया जाए और इस कार्य को करने के लिए फाइल तैयार की जाए ताकि सरकार से मंजूरी के बाद यह कार्य शुरू किया जा सके।
विधायक पo मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बल्लभगढ़ में स्मार्ट लाइब्रेरी बनाने के लिए जगह सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा चावला कॉलोनी से लेकर सेक्टर 3 तक नई सीवर लाइन का भी एस्टीमेट तैयार किया जाए।
बैठक में टिपरचंद शर्मा, पारस जैन, पार्षद योगेश शर्मा,पार्षद रवि भगत,पार्षद महेश गोयल,ज्ञानेंद्र भारद्वाज, स्वराज भाटी, नवीन चेची मौजूद रहे।
विधायक मूलचंद शर्मा को आज बल्लबगढ़ चावला कॉलोनी में 60 फुट रोड से प्रेम खट्टर प्रधान वाली गली से पानी की समस्या की निकासी में अड़चन बने बिजली के खाली खड़े हुए खंबे के
विषय में जानकारी मिली तो वे स्वयं मौके पर पहुंचे और निगम के अधिकारियों को बुलाकर बिजली के खंबे को जेसीबी की मदद से हटवाया, उन्होंने बताया कि इस पिलर को इसलिए हटवाया गया है कि यह पिलर सीवर लाइन के ऊपर था और लाइन डैमेज हो गई थी, उसके कारण सीवर लाइन की सफाई नहीं हो पाई थी।
उन्होंने जानकारी दी कि यह पुराना बिजली का खंबा था जिसे विभाग ने नया पिलर लगाने के बाद भी नहीं हटाया था। पानी निकासी के लिए अब इस लाइन को ठीक किया जाएगा चावला कॉलोनी में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा को अधिकारियों और जेसीबी के साथ मौके पर खड़ा देख चावला कॉलोनी के निवासी भी वहां पहुंच गए और विधायक पंo मूलचंद शर्मा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पार्षद महेश गोयल ,प्रेम खट्टर ,राजन छाबड़ा सहित चावला कॉलोनी के और अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए और मंत्री के तुरंत लिए गए एक्शन से बेहद खुश नजर आए।