Connect with us

Faridabad NCR

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में चल रही फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 अप्रैल। सीएमजीजीए स्कीम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में चल रही प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ई-ऑफिस के कार्यान्वयन की प्रगतिअंत्योदय सरल, सीएम विंडोमहिला सुरक्षा (ओएससी पोश)पीसीपीएनडीटी/एमटीपी व मेडिकल नशीली दवाओं के खिलाफ ड्राइवपोक्सो अधिनियम के कार्यान्वयनकुपोषण और एनीमिया को कम करने के लिएआंगनवाडिय़ों और प्री-स्कूलसक्षम हरियाणा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक मे अधिकारियों को संबोधित करते हुए राकेश गुप्ता ने उपरोक्त सभी योजनाओं के अंतर्गत अधिकारी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उपरोक्त सभी योजनाओं को अंतिम रूप दिए जाने के संबंध बहुत गम्भीर हैऔर इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी पूर्ण संजीदगी के साथ अपने से जुड़े कार्यदायित्वो का निर्वाह करे। उन्होने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि कोई व्यक्ति/अधिकारी जानबूझकर इन योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतता हैतो दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सम्बंधित कानून की धारा के अंतर्गत आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा वर्ष 2017 से शहर के एक पार्क पर अवैध कब्जा होने और उस पर कोई कार्यवाही ना होने और मामला अदालत में विचाराधीन होने के संबंध में रिपोर्ट मांगी। इसके साथ ही नगर निगम में कॉन्ट्रैक्ट आधार पर कुछ कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में की गई शिकायत पर की गई कार्यवाही पर भी जवाब मांगा। उन्होंने कहा कि बार-बार रिपोर्ट मांगे जाने के बावजूद इस संबंध में कार्यवाही क्यों नहीं हुई ऐसे में इसके लिए संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। इसके साथ ही नगर निगम को वर्ष 2019 में एक कारण बताओ नोटिस जारी होने और इस संबंध में समस्या का समाधान होने के बावजूद रिपोर्ट प्रस्तुत न करने पर भी जवाब मांगा गया। उन्होंने कहा कि अगर समय पर किसी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होगी तो इस संबंध में संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। इस पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अलका ने  कहा कि इस संबंध में जल्द ही इस संबंध में कार्यवाही हो चुकी है और जल्द ही इसकी रिपोर्ट भी अपलोड कर दी जाएगी। वीडियो कांफ्रेंस में फरीदाबाद से अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मानसीटीएम मोहित कुमारडीआईओ मुनीष बाबू गुप्तासीएमजीजीए रुपाला सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com