Faridabad NCR
सड़क सुरक्षा स्पेशल जागरूकता अभियान 2023
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : नेशनल हाईवे, क्यूब हाईवे, फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस वं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, दुर्गा शक्ति टीम, (Weaving Synergies) वीविंग सिनर्जीज़, फरीदाबाद लेडीज क्लब एवं AIDER एनजीओ के 40 बच्चों के साथ मिलकर सोमवार 20 मार्च 2023 को सड़क सुरक्षा अभियान मिलकर का आयोजन किया।
ललित होटल के बाहर नियर टोल टैक्स बदरपुर के नजदीक सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान चलाया। जिसमें एक छोटी सी रैली निकाली गई सड़क सुरक्षा पर और वहां पर लोगों को जागरूक किया गया ट्रैफिक के नियमों की पालना के लिए सभी आई एस आई मार्ग हेलमेट ही पहने कार में सीट बेल्ट लगा कर चले जेबरा क्रॉसिंग पर रुके ट्रैफिक लाइट जंप ना करें हमेशा पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करें 4 साल के बच्चे को भी अब ISI हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया है मोटर एक्ट 2019 के तहत जुर्माने 10 गुना बढ़ चुके हैं इसलिए अपने गाड़ी के सभी पेपर अपने साथ रखें जैसे लाइसेंस, इंश्योरेंस, पोलूशन, आरसी हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने अपने परिवार को देखकर पहने।
बलजीत सिंह डायरेक्टर, राजेंद्र कुमार वाइस प्रेसिडेंट, बेचेलाल, हरप्रीत कौर, सीमा भारद्वाज वाइस प्रेसिडेंट महिला रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, पूर्णिमा, डॉ लीना, पूनम, सुधा, सीमा, विजय, सरिता और हमारे मीडिया प्रभारी श्री केतन सूरी जी एवं दुर्गा शक्ति, ट्रैफिक टीम में भरपूर सहयोग दिया।