Connect with us

Faridabad NCR

गुरुकुल इंडस्ट्रीज एरिया में बनेगा रेलवे लाइन पर आरओबी : सीमा त्रिखा

Published

on

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 जुलाई। बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा और उपायुक्त जितेंद्र यादव का दिल्ली आगरा रेलवे लाइन पर दिल्ली मथुरा रोड से गुरुकुल रोड तक आरओबी की मंजूरी दिलवाने पर समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।

विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकास कार्यों को पूरी निष्ठा से पूर्ण कर रहे हैं। उनके कानों में एक बार किसी भी विकास कार्य की बात डाल दी जाए, तो उस बात को तुरंत संज्ञान में लाकर विकास कार्य को अमलीजामा पहनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए विधायक सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का तहे दिल से धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

आपको बता दें आज सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में बाद दोपहर आर्य प्रतिनिधि सभा और गुरुकुल प्रबंधन समिति के प्रतिनिधियों ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में विगत  29 अप्रैल को जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक के बाद रखे गए मुद्दे पर प्रशासन द्वारा विधायक सीमा त्रिखा के सहयोग से यह आरओबी पास करवाया गया है। जिसका आज गुरुकुल प्रबंधन समिति और आर्य प्रतिनिधि सभा ने विधायक सीमा त्रिखा व उपायुक्त जितेन्द्र यादव व उसकी टीम का धन्यवाद किया। बैठक में एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के अधीक्षक अभियंता राहुल शर्मा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com