Connect with us

Faridabad NCR

रेलवे के रणजी खिलाडिय़ों को डोमेस्टीक सीजन 2022-23 में प्रैक्टिस करवा रहे फरीदाबाद के रोहित शर्मा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद के कई कोहिनूर हीरे है जो खेल जगत में अपनी गहरी छाप छोड़ रहे है, अब उनमें मवई गांव के रहने वाले रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है जो रेलवे के रणजी खिलाडिय़ों को डोमेस्टीक सीजन 2022-23 में बतौर साईड आर्म/स्पेशलिस्ट बनकर प्र्रैक्टिस करवा रहे है। वैसे आपकों बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाडिय़ों जिनमें शिखर धवन,राहुल तेवतिया,नितिश राणा,मोहित शर्मा,ऋषभ पंत और विदेश के भी कई अन्य खिलाडिय़ों को समय समय पर साइड आर्म थ्रो की प्रैक्टिस करवाते रहते है। रोहित शर्मा ने बताया फिलहाल वे रेलवे प्रमोशन बोर्ड के साथ हुए कान्ट्रैक्ट के  तहत रेलवे के रणजी खिलाडिय़ों को डोमेस्टीक सीजन 2022-23 में प्रैक्टिस करवा रहे है। रोहित शर्मा ने बताया कि उनका भी सपना था कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलें लेकिन जिलास्तर पर खेलते हुए उनका पैर चोटिल हो गया था जिसकी वजह से वह आगे नहीं खेल पाए। लेकिन उनके किक्रेट के प्रति जूनून को देखते हुए उनके एक शुभचिंतक ने उन्हें सलाह दी कि वे साइड आर्म थ्रो फैककर खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस करवाएं। उसने यह भी बताया कि साइड आर्म थ्रो वालों की राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय टीमों में बहुत मांग रहती है। मुझे उसकी यह बात जच गई और मैने दिन रात खूब मेहनत की और में पूरी तरह परफेक्ट हो गया। आज मुझे खुशी है कि वह  रेलवे के रणजी खिलाडिय़ों को साइड आर्म थ्रो के द्वारा तेज गेंदबाजी खेलने की प्रैक्टिस करवा रहे है ताकि वो विश्वस्तीय खिलाड़ी के श्रेणी में आकर देश का नाम रोशन कर सकें। रोहित शर्मा को उम्मीद है कि उन्हें जल्दी ही कोई आईपीएल टीम भी अपने साथ जोड़ेगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com