Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 12 जुलाई। क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांजा पति के साथ आरोपी रोहतास को गिरफ्तार किया है।
आरोपी रोहतास बसेलवा कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है।
क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को खेड़ी पुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
मौके पर आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 76 ग्राम गांजा पत्ती बरामद कर आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस टीम ने आज गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।