Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब अर्थ ने शुरु किया रेन वाटर हार्वेस्टिंग व शौचालय प्रोजैक्ट

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 जून। जिस तेजी के साथ वर्तमान में भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए भूजल संरक्षण को लेकर जागरुक होना बेहद आवश्यक है। उक्त वाक्य फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-15 में व्यक्त किए। सैक्टर-15 में सैंट्रल पार्क के नजदीक रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अर्थ की प्रधान पल्लवी अग्रवाल द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व शौचालय निर्माण का प्रोजैक्ट शुरु किया गया जिसका विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विधिवत उदघाटन किया। इस मौके पर धीरज भूटानी,अमित, गगन, गौरव अरोड़ा, रेखा, नीरज चावला, रणवीर चौधरी, सतबीर शर्मा, आलोक, विवेक खटाना, स्वाति गुप्ता, अजयपाल चौधरी सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब अर्थ की प्रधान पल्लवी अग्रवाल सहित अन्य रोटेरियन्स, आरडब्ल्युए व एमडब्ल्युए के पदाधिकारियों ने विधायक नरेंद्र गुप्ता का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब अर्थ की प्रधान पल्लवी अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन समाजसेवा के इतने बेहतरीन प्रोजैक्ट की शुरुआत की है, इसके लिए वे तथा उनकी पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में विकास की गति को लगातार तेज किया जा रहा है। इस मौके पर पल्लवी अग्रवाल ने बताया कि उनके कार्यकाल का यह सबसे बड़ा प्रोजैक्ट है जिसमें 3 जगह रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम व शौचालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें स्थानीय आरडब्ल्युए व मार्कीट वैलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ उनकी पूरी टीम का सहयोग मिला है जिसके लिए वे सभी की आभारी हैं। उन्होंने पूरी रोटरी अर्थ की ओर से विधायक नरेंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com