Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब फरीदाबाद वन द्वारा एंटी पॉलिथीन अभियान चलाया गया जिसके तहत सेक्टर 16 स्थित सब्जी मंडी में दुकानदारों को पॉलिथीन का प्रयोग न करने की हिदायत देते हुए उन्हें कपड़े के इको फ्रेंडली बैग दिए गए। रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, क्लब के प्रधान राजीव सूद व पार्षद कुलदीप साहनी ने लगभग 1000 इको फ्रेंडली बैग सब्जी विक्रेताओं को वितरित किए तथा साफ तौर पर उन्हें हिदायत दी कि पॉलीथिन का प्रयोग ना करते हुए इको फ्रेंडली बैग का ही इस्तेमाल किया जाए। इस दौरान पार्षद कुलदीप साहनी ने पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी दी कि यदि वे पॉलिथीन का प्रयोग करेंगे तो उनके चालान काटे जाएंगे। वही वीरेंद्र मेहता व राजीव सूद ने कहा कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब फरीदाबाद 1 ने यह प्रोजेक्ट किया है। उन्होंने बताया कि यह इको फ्रेंडली बैग रोटरी के स्किल सेंटर में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अलग-अलग मार्केट में एक-एक हजार बैग वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा जो भी प्लास्टिक वेस्ट होगा उसे इकट्ठा करके रीसायकल के लिए भेजा जाएगा। वही कुलदीप साहनी ने कहा कि पॉलीथिन व प्लास्टिक पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं तथा कई बड़ी बीमारियों का कारण बन रहे हैं इसलिए रोटरी क्लब फरीदाबाद 1 की यह पहल सराहनीय है।