Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब फरीदाबाद आईएमटी ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 दिसम्बर। करोना की दूसरी लहर के कहर के बावजूद भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे। यही कारण है कि अभी भी काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन की पहली डोज भी नहीं लगवाई है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से तथा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाए जाने के मकसद से रोटरी क्लब फरीदाबाद आईएमटी द्वारा सेक्टर 15 आरडब्लूए के संयुक्त तत्वाधान में करोना वैक्सीनेशन एवं डेंटल हेल्थ एवं हाइजीन चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस मौके पर क्लब के रोटेरियन पप्पू जीत सिंह सरना तथा प्रधान मनोज आहूजा एवं रोटेरियन दीपक पांडे मौजूद रहे। इस मौके पर ईएसआई अस्पताल कि डॉ शालिनी के नेतृत्व में अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने ना केवल लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी वैक्सीन लगाई बल्कि डेंटल चेकअप भी किया।
इस मौके पर उन्होंने इस बात को लेकर चिंता भी व्यक्ति की कि अभी भी लोग वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर नहीं है। इस मौके पर प्रधान मनोज आहूजा ने बताया कि रोटरी क्लब फरीदाबाद आईएमटी द्वारा समाज हित में लगातार इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेटेड हो और कोरोना की जंग जीत सके। इसी कड़ी में आज रोटरी क्लब फरीदाबाद आईएमटी ने सेक्टर 15 आरडब्लूए के साथ मिलकर यह शिविर आयोजित किया है। वहंीं चेयरमैन पप्पू जीत सिंह सरना ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि अभी तक बहुत लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोविड-19 की पहली वैक्सीन भी नहीं लगवाई है ऐसे में हम लोगों से अपील करते हैं कि सभी लोग कोविड- वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। वहीं ईएसआई अस्पताल कि डॉक्टर शालिनी ने बताया कि ईएसआई अस्पताल की टीम लगातार प्रयास कर रही है कि सभी लोग कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं। वहीं रोटेरियन दीपक पांडेे ने कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में बेहद जरूरी है कि अपनी सेहत का ध्यान रखें और कोरोनावायरस गाइडलाइंस का पालन करें।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com