Faridabad NCR
युवतियों के सपनों को पंख लगा रहा रोटरी क्लब फरीदाबाद वन रोटरी फरीदाबाद वन ने शुरु किया सिलाई सेंटर

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद वन द्वारा आज एसजीएम नगर स्थित वृंदा पाब्लिक स्कूल में सिलाई सेंटर की शुभारंभ किया गया। स्कूल में शुरु किए गए इस सिलाई सेंटर का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने किया। इस मौके पर क्लब के नवनियुक्त प्रधान राजीव सूद, रोटेरियन विनय भाटिया, वीरेद्र मेहता, पुनीता भाटिया, राहुल मखीजा, राजेंद्र गुलाटी, संजय जुनेजा, पंकज पसरीचा, जवाहर गुलाटी, पीएल जुनेजा, निकिता मेहरा ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया। वहीं इस प्रोजैक्ट में डा. विजय लक्ष्मी व रोटेरियन बीनू शर्मा की अहम भूमिका रही। स्कूल की प्रिंसीपल विजयलक्ष्मी ने सिलाई सेंटर के लिए रोटरी क्लब फरीदाबाद वन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विशेष रूप से वार्ड नंबर 36 के पार्षद कुलदीप साहनी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी ने रोटरी क्लब फरीदाबाद वन के महिला सशक्तिकरण को लेकर शुरु किए गए प्रोजैक्ट की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने बताया कि प्रधान राजीव सूद के साथ पूरी टीम मिलकर समाजसेवा के कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब फरीदाबाद वन आने वाले समय में बड़े प्रोजैक्ट करने जा रहा है। इस मौके पर पार्षद कुलदीप साहनी ने कहा कि रोटरी क्लब पौधारोपण व रक्तदानशिविर आदि कार्य ही अधिक करते थे परंतु उन्होंने रोटेरियन वीरेंद्र मेहता को चाहे साइकिल प्रोजैक्ट हो या फिर रोटरी चौक के साँैदर्यकरण की बात हो, अलग हटकर कार्य करते देखा है, जोकि सराहनीय है। वहीं रोटेरियन विनय भाटिया ने कहा कि अपने जन्मदिन पर उन्हें सेवा के कार्य का हिस्सा बनने का मौका मिला है जिसके लिए वे आभारी हैं।
कैप्शन : रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद वन के सिलाई सेंटर के उदघाटन के दौरान मेयर प्रवीण जोशी साथ में प्रधान राजीव सूद, वीरेंद्र मेहता, पार्षद कुलदीप साहनी, विनय भाटिया व अन्य गणमान्यज।