Uncategorized
रोटरी क्लब एनआईटी व आस संस्था ने शुरु किया सिलाई केंद्र
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 जुलाई। रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व आस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में एनआईटी नंबर 1 में सिलाई प्रशिक्षणद केंद्र व स्किल डेवलेपमेंट सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक गर्वनर जितेंद्र गुप्ता व दीप्ती गुप्ता मौजूद रहीं। इस मौके पर क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा विधिवत रिबन काटकर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डीजी रोटेरियन जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी न केवल बच्चियों को प्रशिक्षण देगा बल्कि उनको रोजगार भी दिया जाएगा। वहीं दीप्ती गुप्ता ने इसे क्लब की सराहनीय पहल बताया। क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने कहा कि बच्चियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण पहले से ही दिया जा रहा है तथा अब सिलाई सेंटर की भी शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि उनके क्लब का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि डीजी जितेंद्र गुप्ता के प्रोत्साहन से क्लब समाजसेवा के अतुलनीय कार्य करेगा। वहीं प्रोजैक्ट चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने से एक नहीं बल्कि दो परिवारों का भला होता है। इस मौके पर विशेष रूप से रोटेरियन अनिल मगगू, वीरेंद्र चक्रवर्ती, राजन गेरा, विवेक सूद, राजीव सूद, उदय मेहता, विपिन चंदा, संजय जुनेजा, जसपाल सिंह, बिपिन मेंहदीरत्ता, पंकज पसरीचा, गुरनाम सिंह, सुनील मंगला, अनिल बहल, विक्की अरोड़ा,सीमा मेहता, अनुराधा चंदा, नीलम चक्रवर्ती सहित अनेक रोटेरियन मौजूद रहे।
कैप्शन 60: रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व आस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शुरु किए गए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते रोटरी डीजी जितेंद्र गुप्ता, दीप्ती गुप्ता, क्लक के प्रधान वीरेंद्र मेहता, सीमा मेहता।