Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 दिसम्बर। महिलाएं पूरे परिवार की सेहत का ख्याल रखती हैं परंतु यदि वे स्वयं सेहतमंद रहेंगी तो न केवल परिवार को स्वस्थ रखेंगी बल्कि और अधिक खुश रख सकती हैं। यह वाक्य फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने अजरौंदा मंडल के संत नगर में आयोजित कार्यक्रम में संंबोधित करते हुए व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा किया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं को हाईजीन किट वितरित की। इस किट का वितरण रोटेरियन वीरेंद्र मेहता के पुत्र उदय मेहता के जन्मदिवस पर किया गया तथा खर्चा भी उदय मेहता व उनकी पत्नी सिमरन मेहता द्वारा वहन किया गया। इस मौके पर भाजपा अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी के अलावा क्लब के प्रधान विपिन चंदा, उनकी पत्नी अनुराधा चंदा, रोटेरियन सुधीर आर्य, सुमन आर्य, श्रीमती मेहता, पीएज जुनेजा, जेएस कलसी, वीरेंद्र चक्रवर्ती, सुनील खंडूजा, प्रेम पसरीचा, अनूप कोहली, राजन गेरा, संजय जुनेजा, टोनी पहलवान, सुनील खंडूजा, देवेंद्र सिंह, तजिंद्र सिंह, सरबजीत सिंह आदि ने विधायक नरेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर महिलाओं को हाईजीन किट व बच्चों को बिस्कुट के पैकेट बांटे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आगामी 6 माह में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्रों की सूरत काफी बेहतर नजर आएगी क्योंकि सडक़ों को लेकर विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं इस मौके पर रोटरियन विपिन चंदा, वीरेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि उनके क्लब द्वारा मैमोग्राफी कैंप का आयोजन भी किया जाएगा तथा उनके प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिले। वहीं उदय मेहता व सिमरन मेहता ने लोगों से अपील की कि वे अपनी खुशियां समाजसेवा के रूप में मनाएं ताकि उनकी खुशियां दोगुनी हो सकें। मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी समाज के लिए इसी तरह कार्य करते रहेंगे।