Faridabad NCR
रोटरी क्लब एनआईटी ने किया प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी द्वारा पलवल में प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट लांच किया गया। इस मौके पर पलवल के जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ व विधायक हरेंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने बताया कि पलवल से वरिष्ठ रोटेरियन अंजलि जैन व सचिन जैन के सहयोग से पलवल में प्लास्टिक वॉरियर प्रोजैक्ट शुरु किया गया है। इस प्रोजैक्ट के जरिए पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम तेज करते हुए प्लास्टिक का संग्रह कर उससे बैंच, ट्री गार्ड, कुर्सी, ट्रे, कंस्ट्रक्शन शीटआदि उत्पाद बनाए जाएंगे। रोटरी एनआईटी की ओर से वीरेंद्र मेहता के अलावा अमरजीत ओशान, जेएस कलसी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि पलवल डीसी कार्यालय में डस्टबिन रखवाए गए तथा सैंपल के रूप में बैंच आदि प्रशासन को मुहैया कराए गए। इस मौके पर वीरेंद्र मेहता ने बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए नासूर है। ऐसे में रोटरी क्लब एनआईटी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह कदम उठाया है। उन्होंने रोटेरियन डा. अंजलि जैन व सचिन जैन का भी आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जितेंद्र कुमार सीईओ जिला परिषद, एसडीएम ज्योति, होडल एसडीएम रणवीर सिंह, हथीन एसडीएम संदीप कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संस्थापक सचिन जैन व चार्टड प्रैसीेडेंट डा. अंजलि जैन उपस्थित रहे।