Faridabad NCR
रोटरी क्लब ओफ़ फ़रीदाबाद ग्रेटर द्वारा ‘दादी रानी स्किल सेंटर’ की छात्राओं को सिलाई मशीन दी गई
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 अक्टूबर। रोटरी क्लब ओफ़ फ़रीदाबाद ग्रेटर द्वारा अपने और सिंगर द्वारा चलाए जा रहे ‘दादी रानी स्किल सेंटर’ में पास आउट छात्राओं को उनके सुंदर भविष्य के शुभकामनाओं के साथ सर्टिफ़िकेट और सिलाई मशीन दी गई।
इस अवसर पर प्रधान संजय चांडक ने सभी को धन्यवाद देते हुए बच्चों को स्वस्थ रहने की सलाह देते हुए, महिला स्वास्थ्य समबंधित सामान भी भेंट किया। अमित जोनेजा और धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की ये केंद्र क्लब द्वारा तीन साल पहले खोला गया था और तबसे अब तक क़रीब २०० बच्चों को यहाँ सिलाई सिखा कर आत्मनिर्भर बनाया जा चुका हे। उपस्थित क्लब सदस्यों में मुख्यतः संजय चांडक, अमित जोनेजा, धीरेंद्र श्रीवास्तव, संजय ग़ेरा, दलीप वर्मा, एस पी श्रीवास्तव थे। सभी ने सिंगर मशींज़ के सदस्यों का आभार प्रकट किया और सेंटर को चलाने में मुख्य अध्यापिका पूजा का तहें दिल से धन्यवाद किया।