Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने वितरित की 100 छात्राओं को साइकिल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के तत्वाधान में ‘पहियों की उड़ान’ के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्यातिथि रहे ,तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में आईएमटी के आसपास के गांवों की लगभग 100 छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री राजेश नागर एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्लब की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम केएल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ,सेक्टर 68 ,आईएमटी फरीदाबाद में आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि ये साइकिल बच्चियों के लिये बहुत कारगर सिद्ध होंगी। इस तरह के आयोजन से जरूरतमंदों को काफी मदद मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संस्थाओं को इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिले में बेहतर कार्य कर रहा है,उनके इस तरह के कार्य प्रंशसनीय है, क्योंकि इन साइकिल की मदत से बच्चिया स्कूल जल्दी पहुँच सकेंगी और अपने सपनों को पंख लगा सकेंगी ।
इस अवसर पर केएल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन विनय रस्तोगी जी ने दोनों गेस्ट का कंपनी की तरफ़ से आभार व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर साइकिल देने के उपरांत छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखकर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि बच्चियों के चहरे पर खुशी देखकर आज उसके मन को काफी सुकुन मिला है। उन्होंने बताया की साईकिल वितरण के समय जुन्हैडा, चंदावली, मच्छगर,बुखारपुर, तिगांव , ओल्ड फरीदाबाद व अन्य गांवों की छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। जिन्होंने तहेदिल से रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों व अन्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान राजीव सिक्का ने सभी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय रस्तोगी, प्रधान राजीव सिक्का, सेक्रेटरी सौरभ मित्तल, प्रोजेक्ट प्रभारी दीपक यादव, आईएमटी प्रधान वीरभान शर्मा, सेक्रेटरी दीपक प्रसाद, हेमंत शर्मा, नवीन गुप्ता, प्रीति मित्तल, काजल सिक्का के अलावा आसपास के गांवों के ग्रामीण भी उपस्थित रहें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com