Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने अल-फलाह अस्पताल को दिए मॉस्क, गलव्स और सैनीटाईजर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : करोना वायरस से लडऩे और अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ ने अल-फलाह अस्पताल, धौज को 1 हजार मास्क,15 सौ जोड़े सर्जिकल गलव्स और 25 बोतल सैनीटाइजर दिए। यह सभी सामान आईएमए फरीदाबाद अध्यक्ष श्रीमति पुनीता हसीजा के द्वारा मैडिकल सुपिरिटेंडेट डॉ.एसकेएस पुरी को भेंट किया गया। जेपी सिंह मक्कड़ ने बताया कि आज कारोना योद्वाओं में सबसे आगे की पक्ति में कोविड-19 से यदि कोई लड़ रहा है तो वो है हमारे स्वास्थय कर्मचारी। जो दिन रात कोरोना को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। इसलिए आज इन सभी चीजों की सबसे ज्यादा जरूरत इन्हें है। श्री मक्कड़ ने बताया कि आज बेशक रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन का एक एक सदस्य घर पर है लेकिन वो मन और धन से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी जी के साथ खड़ा है। उन्होनें कहा कि कोविड-19 को हराने की इस मुहिम में मैं आर्थिक रूप से सहयोग करने वाले एक एक सदस्य का में धन्यवादी हूुं जो देशहित के मामलों में हमेशा आगे बढक़र अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आए है।