Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने डीएलएफ इडस्ट्रीयल एसो. के साथ मिलकर लगाया निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन व डीएलएफ इडस्ट्रीयल एसो. ने संयुक्त रूप से डीएलएफ इडस्ट्रीयल में स्वास्थय जांच शिविर लगाया। शिविर का उदघाटन आईएमए अध्यक्षा एवं क्लब की प्रथम महिला डॉ.पुनीता हसीजा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान ललित हसीजा,सचिव सचिन जैन,कोषाघ्यक्ष सतेन्द्र सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। अपोलो अस्पताल नई दिल्ली के डॉ.अमित मित्तल और डॉ.काजल पाडया ने उपस्थित लोगों को ह्रदय की बिमारी से संबधित शंकाओं को दूर किया तथा ह्रदय को स्वस्थ रखने के तरीके बताए। उन्होनें बताया कि आज के दौड़धूप के युग मे हमारी दोष पूर्ण जीवन शैली की वजह से दिल की बीमारियों की दर बढ़ती जा रही है। पैदल चलने की आदत न विकसित करना, शारीरिक श्रम की कमी और फास्ट फूड व जंक फूड लेने की आदत तथा रात को देर तक भोजन करने जैसी हैबिट्स की वजह से हृदय की बिमारी जन्म ले रही है। डॉ.पुनीता हसीजा ने कहा कि मनुष्य के स्वास्थय पर ही उसका जीवन निर्भर करता है। मनुष्य का स्वास्थय जितना सही होगा उसका जीवन उतना ही लंबा होगा। शिविर के सफल आयोजन में चार्टड प्रैसीडेंट जेपी मल्होत्रा व विजय राघवन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। शिविर में लगभग 150 कर्मचारियों और स्टॉफ की जांच की गई। इस अवसर मौके पर अमरजीत सिंह लांबा, एचएस मलिक,आशीष वर्मा, डिम्पल वर्मा, सतेन्द्र सिंह छाबड़ा, गुनीत कौर, सुरूचि जैन व सचिन जैन उपस्थित थे।