Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा महेश्वरी सेवा ट्रस्ट व महेश्वरी युवा संगठन के साथ मिलकर महेश्वरी सेवा सदन सेक्टर-7ए में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उदघाटन विधायक नरेन्द्र गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान रोटेरियन पंकज गर्ग,सचिव रोटेरियन डॉ.आशीष वर्मा,कोषाध्यक्ष रोटेरियन सचिन खोसला मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कुल 158 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद मिडटाऊन और महेश्वरी सेवा ट्रस्ट की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि सामाजिक कार्यो में यह हमेशा आगे रहते है। उन्होनें कहा कि रक्तदान समाज को जोड़ता है। इस अवसर पर पंकज गर्ग ने कहा कि हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जिन्दगी को बचाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। उन्होनें कहा कि आज हम सभी को मिलकर एक प्रण करना है कि तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करेगें और लोगों का भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेगें। पंकज गर्ग ने कहा कि में अपनी टीम की तरफ से महेश्वरी सेवा ट्रस्ट व महेश्वरी युवा संगठन को धन्यवाद करता हुं जिनकी बदौलत यह शिविर इतना सफल हो पाया है। उन्होनें कहा कि महेश्वरी समाज के जज्ज्बे को वो सलाम करते है जिनकी बदौलत इतनी बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आशीष वर्मा और सचिन खोसला ने कहा कि रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुक्सान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह्र के रूप में एक मग भेंट किया गया जिसपर क्तदाता की तस्वीर प्रिंट थी। इस रक्त्दान शिविर को आयोजित करने में डिस्ट्रीक टीम,सीनीयर मैबंर और रोटरी ब्लड बैक का भी खास योगदान रहा।
इस मौके पर मल्होत्रा जी चार्टर प्रैसीडेंट, लांबा जी, सतेन्द्र, मनीष, नरेन्द्र, जय कत्याल, दिनेश सचिन जैन, नरेश, मनोज गोयल,उपेन्द्र,सचिन खोसला,डॉ.आशीष,अमरजीत नारंग,सिमर ज्योति संग,जतिन जगी उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com