Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने रोटरी ब्लड बैंक को भेंट की ब्लड कोलेक्शन बस

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुडडा मार्किट सेक्टर-9 में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस सीआईडी आलोक मित्तल ने ब्लड कोलेक्शन बस को पूरे विधि विधान के बाद रोटरी ब्लड बैंक को गलोबल ग्रांट 2016319 के तहत भेंट किया। इस मौके पर डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ.अर्पित जैन, डिस्ट्रीक गर्वनर संजीव राय मेहरा, मुख्य संरक्षक सतीश गौसांई, चार्टड प्रैसीडेंट जेपी मल्होत्रा, प्रधान रोटेरियन पंकज गर्ग, सचिव डॉ.आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष सचिन खोसला, पूर्व प्रधान जेपी सिंह मक्कड़ व अन्य क्लब के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मुख्य रूप से मौजूद थे। इससे पूर्व आलोक मित्तल ने थैलीसरमिया केयर यूनिट का भी दौरा किया जहां बच्चों को रोटरी बल्ड बैंक के तरफ से निशुल्क खून चढ़ाया जाता है। इस मौके पर आलोक मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। उन्होनें कहा कि इस रक्त एकत्रित करने वाली बस को बनाकर क्लब ने पूरे फरीदाबाद वासियों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होनें कहा कि इस आहूति में रोटरी क्लब के प्रत्येक सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा है जोकि किसी पुण्य से कम नहीं है। आलोक मित्तल ने क्लब के प्रधान पंकज गर्ग को भी खासतौर पर बधाई देते हुए कहा कि आपके कार्यकाल में यह काम हुआ है जो इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर प्रधान पंकज गर्ग ने कहा कि इस बस की कुल लागत लगभग 43 लाख आई है और यह पूरी तरह वातानुकूलित है जिसमें एक समय में चार लोग रक्तदान कर सकते है। उन्होनें कहा कि कोई भी काम स्वयं एक आदमी नहीं कर सकता उसके लिए पूरी टीम की जरूरत होती है और भगवान ने मुझे एक ऐसी सशक्त टीम दी है जो समाजसेवा के काम के लिए ना दिन देखती है और ना ही रात जिसके प्रत्येक सदस्य के सिर पर कुछ कर गुजरने का जूनून सवार है। उन्होनें कहा कि सतीश गौसांई जी हमारे प्रेरणास्त्रोत है जिनके मागदर्शन में ही क्लब आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक सतीश गौसांई ने कहा कि हमने पिछले साल थैलीसीमिया सैंटर का उदघाटन किया था जोकि 5 बैड से 9 बैड कर दिया है। उन्होनें कहा कि आगे हमारी  कैंसर डिटेक्शन मैमाग्राफी बस देने की भी योजना है।

इस मौके पर रोटरी क्लब के मुख्य संरक्षक सतीश गौसांई, संरक्षक जेपी मल्होत्रा, पूर्व प्रधान जेपीएस मक्कड़, विनोद बंसल, संजय खन्ना, विनय भाटिया, सुरेश भसीन, अनूप मित्तल, अशोक कनतूर, अजीत जलान, चीफ पैट्रन सतीश गौसांई, जेपी मल्होत्रा, दिनेश जागिंड मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com