Faridabad NCR
रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद एन.आइ.टी. और संकल्प फ़ाउंडेशन द्वारा स्वच्छता सामग्री की वितरित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 नवम्बर। रोटरी क्लब आफ फ़रीदाबाद एन॰आइ.टी. और संकल्प फ़ाउंडेशन द्वारा रोटरी क्लब दिल्ली राजधानी के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गोंछी गाँव की महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु सैनिटेरी नैप्किन, साबुन, टूथ्पेस्ट, ब्रश, बॉडी लोशन आदि स्वच्छता सामग्री वितरित की गयी। क्लब प्रधान नीरज गुप्ता व रोटरी असिस्टेंट गवर्नर धीरेंद्र श्रीवास्तव ने महिलाओं को सफ़ाई के प्रति जागरूक रहने और बीमारीयों से बचाव के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने कहा की स्वच्छता रखने से हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते है।