Faridabad NCR
रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद एन.आई.टी. द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 अक्टूबर। रोटरी क्लब ऑफ फ़रीदाबाद एन. आई॰.टी. और क्लाउड २२ द्वारा अंडर १०, अंडर १४, अंडर १६ बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन सेक्टर २२ मार्केट में किया गया। यह टूर्नामेंट तीन दिन चला जिसमें नेशनल लेवल खिलाड़ी रोहन कपूर भी शामिल हुए। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में रोटरी क्लब एन. आइ.टी. प्रधान नीरज गुप्ता एवं सचिव सुनील खंडूजा ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा सभी विजेता को नगद पुरुस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गयीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चो को पढ़ाई के साथ साथ खेलो में भी हिस्सा लेना चाहिए। खेलो से बच्चो का शारीरिक विकास होता हे। आज युवा खेलो में अपना केरियर बना रहे हे व देश का नाम रोशन कर रहे है। रोटरी क्लब की तरफ़ से क्लाउड २२ के सदस्यों गर्वित वर्मा, महाजन, वीरेन्द्र, संजीव मरवाह, भाखटिया जी को आगे भी इस तरह के आयोजन में हर मदद का आश्वासन दिया।