Faridabad NCR
रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 मई। श्री महादेव मंदिर सभा सेक्टर-11 तथा रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद एनआईटी के संयुक्त तत्वावधान में वीरवार को श्री महादेव मंदिर प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का संयोजन रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद एनआईटी के अध्यक्ष रोटेरियन विवेक सूद, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन प्रेम पसरिचा, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सुनील मंगला एवं मधु मंगला ने किया। इस मौके पर 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर कोरोनो योद्धाओं को नमन किया। संयोजकों विवेक सूद व प्रेम पसरिचा ने कोरोना योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण इस समय सभी ब्लड बैंकों में रक्त की भारी कमी हो रही है। देश में थैलीसीमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को हर माह रक्त की जरूरत पड़ती है। इसी कमी को पूरा करना हम सभी का दायित्व बनता है कि राष्ट्रहित में रक्तदान करें। रक्त की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति का जीवन समाप्त न हो। कोरोना के विरुद्ध युद्ध में यह भी एक मोर्चा है और हम इस मोर्चे पर विफल न हो इसलिए लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेंटिंग का पूर्ण पालन करते हुए रक्तदान किया गया। कोरोना के खिलाफ जंग में एक मोर्चा भी कमजोर नहीं होना चाहिए। रक्तकोष के मोर्च को भी मजबूत करना हमारा दायित्य बनता है। उन्होंने बताया कि शिविर में सबसे पहले रक्तदाता के हाथों को अच्छी तरह से सैनेटाइज करके फेस मास्क दिया गया तथा रक्तदान करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखा गया।
इस मौके पर रोटेरियन संजय जुनेजा एवं सागर जुनेजा, रोटेरियन सुनील मंगला, रोटेरियन नीरज गुप्ता, रोटेरियन गुरमीत सिंह, रोटेरियन मनोज मंगला, अनिल शर्मा, सुनील खांडिया, गौरव सिंह, जे.एस. कलसी, दीपक प्रसाद,
आदर्श सेतिया, सुशील गुलाटी, अरुण धमीजा, गुलशन मलिक व राजेश बंसल ने रक्तदान कराने में विशेष सहयोग दिया।