Faridabad NCR
रोटरी क्लब ने गांव भनकपुर में किया रक्तदान शिवर का आयोजन

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : गांव भनकपुर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने हरियाणा पुलिस एडीजीपी IPS आलोक मित्तल जी चीफ एंटी करप्शन ब्यूरो मुख्य अतिथि के रूप में और विशिष्ठ अतिथि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेंद्र सौरोत रहे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल जी का स्वागत पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया, जीतन रावत, जगविंदर रावत और कैप्टन सुरेश फौजी ने फूलमाला पहनाकर किया। थाना प्रबंधक सेक्टर 58 सहित पुलिसकर्मियों व अन्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कैंप में 126 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। जिसमें गांव की महिलाओं और युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। IPS आलोक मित्तल ने कहा कि गांव भनकपुर में हम कई सालों से कैंप लगा रहे है। रक्तदान के क्षेत्र में भनकपुर निवासी अपनी योगदान बखूबी कर रहे है। पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया ने बताया कि उन्होंने खुद 18 वीं बार रक्तदान किया। सचिन ने बताया कि पहली बार रक्तदान करने पहुंची फरीदाबाद निवासी मानसी गौरांग और अश्वनी मड़ोतिया ने रक्तदान कर महिला दिवस पर मिसाल पेश की। मड़ौतिया ने बताया कि 161 लोगों की आंखों की जांच हुई। जरूरतमद को फ्री दवाई और चश्मे दिए गए। 25 महिलाओं की मैमोग्राफी टेस्ट के जरिए ब्रेस्ट कैंसर की जांच की गई। 152 लोगों की जनरल फिजिशियन डॉ शिशिर गुप्ता और लेडी डॉक्टर रेखा चौधरी ने महिला संबंधी बीमारी जांच की। शिविर में रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट अध्यक्ष अजय गुप्ता,तरुण गुप्ता,नेपालदास नागपाल,वीडी गुप्ता, दीपक प्रसाद, कृपाल रावत, पूर्व सरपंच डालचंद रावत, पूर्व सरपंच सचिन मडोतिया, कैप्टन सुरेश फौजी,कन्हैया चौकीदार, साईं पात्रा, जसवंत तेवतिया सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।