Faridabad NCR
रोटरी क्लब द्वारा स्लम एरिया के 400 बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 फरवरी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के ज़ोन -15 के सभी रोटरी क्लब द्वारा स्लम एरिया के 400 बच्चों का एक प्रोग्राम रखा गया जो की ड्रीम इण्डिया एन.जी.ओ. द्वारा शिक्षा पाते हें। कार्यक्रम में रोटरी क्लब एन.आइ. टी. प्रधान नीरज गुप्ता – ईशा गुप्ता, रोटरी क्लब पलवल प्रधान नरेन्द्र बैंसला -उषा, रोटरी संस्कार प्रधान मुकेश गोयल- पूनम, रोटरी अर्थ प्रधान सौरभ मित्तल – निधि, रोटरी एन.आइ.टी . नेक्स्ट प्रधान नवीन – रचना उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चो के लिए डांस व दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। डांस में विजेताओं को नकद इनाम राशि और दौड़ में जीतने वाले बच्चों को स्पोर्ट शूज़ दिए गए। इस अवसर पर रोटरी गवर्नर संजीव राय मेहरा, रीता मेहरा,असिस्टेंट गवर्नर धीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं अंजू श्रीवास्तव ने ड्रीम इण्डिया की सयोंजक रितु अरोरा के कार्यो की प्रशंसा की और उनके एन.जी.ओ के बच्चो के लिए हर संभव सहायता देने की बात कही।