Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी एनआईटी व महिलाओं को बांटे सैनेटरी पैड महिलाओं को हाइजीन को लेकर किया जागरुक

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 23 अगस्त। रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी व सांई धाम फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में गांव सोलडा व बागपुर में 1200 से अधिक महिलाओं को लगभग ढाई हजार सेनेटरी पैड, साबुन,बिस्किट, फ्रूटी के पैकेट निशुल्क वितरित किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब फरीदाबाद एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीडीपीओ उपमा अरोड़ा ने भी महिलाओं को सेनेटरी पैड के उपयोग व महिलाओं में होने वाली बीमारी के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सेनेटरी पैड के निरंतर उपयोग से महिलाओं की बड़़ी से बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाइओं को 1 साल तक क्लब द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड दिए जाएंगे ।इस अवसर पर रोटरी 3011 से डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिन डा. अंजलि जैन व रोटेरियन सचिन जैन ने कहा कि सैनेटरी पैड के निरंतर उपयोग से सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। हर 2 महीने बाद हम गांव में आकर महिलाओं को 1 साल तक मुफ्त सैनिटरी पैड देंगे। वहीं क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने कहा कि क्लब द्वारा 1200 महिलाओं को गांव की गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जाएगा। वहीं मोलड़ा गांव की 300 महिलाओं को भी क्लब हाइजीन किट देगा। गांव में जो टीबी के मरीज हैं उनको भी क्लब द्वारा मुफ्त में डाइट दी जाएगी। इस अवसर पर क्लब सचिव राजन गेरा, डिस्ट्रिक्ट से सचिन जैन, साईं धाम से आजाद, शशि शर्मा, शिवम शर्मा, सुषमा आहुजा, नीतू कुमारी सरपंच, प्रमोद शर्मा, गुड्डू भाटी, सरपंच राजेश भाटी, प्रीति भाटी,आमिर सिंह, राजपाल, रामपाल,महेंद्र,नानक चंद, चंद्रपाल विशेष रूप से मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com