Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी ट्यूलिप व श्रीजा फाउंडेशन बनाएगी युवतियों को आत्मनिर्भर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 अप्रैल। रोटरी क्लब ट्यूलिप व श्रीजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में अग्रवाल कॉलेज में जरूरतमंद बच्चियों के लिए ब्यूटी पार्लर खोला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के डीजी अनूप मित्तल मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसीपल कृष्णकांत गुप्ता ने शिरकत की। इस मौके पर विशेष रूप से रोटरी डिस्ट्रिक टीम से धीरज भूटानी, सचिन जैन, अंजलि जैन, आशीष अग्रवाल के अलावा रोटरी ट्यूलिप व श्रीजा फाउंडेशन के प्रधान निधि अग्रवाल, सोनिया लूथरा, मुक्ति, निधि गुप्ता, कविता सिंघल, पूजा गुप्ता, हेमा जांगिड़, माधवी, मीनू, वषिता, पूनम, अलका, रेखा, करुणा, निर्मला, नीरू बंसल, डिंपल मौजूद रहे। इस मौके पर रोटेरियन निधि अग्रवाल ने बताया कि उनका सपना था कि वे युवतियों को सशक्त बनाने के लिए इस तरह की शुरुआत करें और अब उन्होंने इस कदम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि 3-3 माह के बैच शुरु किए जाएंगे। बच्चियों से नाममात्र की फीस ली जाएगी तथा उसमें उन्हें गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। निधि अग्रवाल ने बताया कि इसी तरह वह अन्य जगहों पर भी इस तरह के ब्यूटी पार्लर शुरु करेंगी ताकि बच्चियां आत्मनिर्भर बन सकें। डीजी रोटेरियन अनूप मित्तल व अग्रवाल कॉलेज के प्रिंसीपल कृष्णकांत गुप्ता ने रोटरी ट्यूलिप व श्रीजा फाउंडेशन के इस संयुक्त प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज बेटियों को पढ़ाने के साथ-साथ स्किल्ड बनाने की भी बेहद जरूरत है। इसलिए निश्वित तौर पर इससे बच्चियों को बेहद फायदा होगा। इस मौके पर विधिवत रिबन काटकर ब्यूटी पार्लर का उदघाटन किया गया। इस मौके पर सभी महिला रोटेरियन्स ने भी युवतियों का हौंसला बढ़ाया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com