Views: 8
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने चेक चोरी कर कम्पनी के खाता से पैसे निकालने के मामले में कम्पनी के पूर्व लेखाकार मोहित सारोत वासी पलवल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरविन सिंह ने थाना सेक्टर 31 में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक्सक्यूसाइट एंटरप्राइजेज, मथुरा रोड सेक्टर 31 फरीदाबाद का निदेशक है। उसकी कंपनी के किसी कर्मचारी ने कंपनी के चेक चुराकर उन पर फर्जी हस्ताक्षर कर खाता से 20,57,000/- रुपये निकाल लिये। जिस पर थाना सेक्टर 31 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि मोहित सारोत वासी पलवल सेक्टर 31 स्थित कंपनी एक्सक्यूसाइट एंटरप्राइजेज मे बतौर लेखाकार काम करता था, जिसने नवम्बर 2024 में कम्पनी को छोड दिया था। उसी दौरान यह कम्पनी से खाली चेक बुक भी उठा लाया था। जिसके बाद इसने खाली चेक पर फर्जी हस्ताक्षर करके अपने दोस्त विनय व मोहित को दिए थे, विनय व मोहित ने चेक साहिल सरोहा को दे दिए थे। जिनके जरिये साहिल के खाता में 16,77,000 रुपये आए थे। विनय, मोहित व साहिल को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड गया है।