Faridabad NCR
राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सोमवार को प्रातः 10 बजे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के लगभग 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर अखंड भारत के निर्माण की नींव रखने में अहम भूमिका निभाने वाले शख्सियत के रूप में उन्हें याद किया गया। श्री गिरिराज जी प्रभारी एनएसएस ने बताया की सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी के जरिए युवाओं को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर साइबर क्राइम ब्रांच के प्रभारी बसंत कुमार जी, महाविद्यालय एनसीसी इकाई के प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार व डॉ विवेक आनंद जी उपस्थित रहे। युवा राष्ट्र निर्माण में भारत का भविष्य है, जो भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर करने में सक्षम हैं। युवाओं की उर्जा अगर सही दिशा में लग जाए तो वह देश की अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षा, अनुसन्धान, प्रौद्योगिकी आदि अनेकों क्षेत्रों में उच्च भूमिका निभाकर देश को नयी ऊंचाई में ले जा सकते हैं। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई और वाईआरसी के सभी वॉलिंटियर्स ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया। रन फॉर यूनिटी महाविद्यालय ग्राउंड से शुरू होकर सेक्टर 16 होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची। एनएसएस के प्रभारी डॉ दुर्गेश शर्मा ने बताया कि डॉ वल्लभ भाई पटेल जिन्हें आमतौर पर सरदार के नाम से जाना जाता है। एक भारतीय वकील प्रभावशाली राजनीतिज्ञ बैरिस्टर और राजनेता थे। जिन्होंने 1947 से 1950 तक भारत के पहले प्रधानमंत्री और भारत के पहले गृहमंत्री के रूप में भी कार्य किया। राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत के उप प्रधानमंत्री भारत रत्न लौह पुरुष की जयंती पर पूरे महाविद्यालय की तरफ से शत-शत नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल युवाओं के आदर्श के रूप में स्थापित हुए हैं युवाओं को उनके सानिध्य और उनके पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत रहना आवश्यक है। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती कल्पना, श्रीमती रश्मि गेरा तथा श्रीमती शालू हसीजा सहित अन्य अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।