Faridabad NCR
रूपा भंसाली जोधपुर से सुवेन्द्र घोष सुरकुं ड मेले में लेकर आए हैं हैंडमेड हैंड बैग
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 07 फरवरी। सूरजकुंड में चल रहे 37 वें अंरतराष्टïीय हस्त शिल्प मेला में इस बार मिनिस्टरी ऑफ टैक्सटाईल्स के माध्यम से जोधपुर की रूपा भंसाली कम्पनी द्वारा तैयार किए गए अलग-अलग प्रकार के हैंडमेड हैंड बैग मेला ग्राऊंड की शोभा बढाने के साथ-साथ मेले में घुमने आने वाले नागरिकों को भी बहुत भा रहे हैं।
सूरजकुंड मेले की स्टॉल नंबर-624 पर रूपा भंसाली कम्पनी की ओर से आए सुवेन्दु घोष ने बताया कि उनकी कम्पनी द्वारा छोटे-बड़े साईज के हैंड बैग तैयार किए जाते हैं, जिनकी कीमत 100 रुपए से 400 रुपए तक तय की गई है। इन बैग की सीलाई का काम मशीनों द्वारा किया जाता है और इन पर किया गया कढाई का काम हाथ द्वारा किया गया है। मेला ग्राऊंड में यह स्टाल गेट नम्बर एक से छोटी चौपाल की ओर लगाई गई है। इसी प्रकार स्टाल नम्बर-626 पर पाल हस्तशिल्प कोलकता द्वारा तैयार किए गए हैंड बैग की स्टाल लगाई गई है।