Faridabad NCR
ग्रामीण जलकर्मी ने अपनी मांगो को लेकर फरीदाबाद के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : फरीदाबाद – 28 जनवरी। जिले के ग्रामीण जलकर्मी ( ट्यूबवेल ऑपरेटर ) ने अपनी मांगो को लेकर फरीदाबाद के सभी विधायकों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पंचायत से नगर निगम में शामिल किए गए जल कर्मियों की मांगो को भारतीय मजदूर संघ से संबंधित पब्लिक हैल्थ ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटर आर्गेनाईजेशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष मुनेश बेनीवाल एवं प्रदेश महामंत्री जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में मांगपत्र सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, चेयरमैन एवं विधायक नयन पाल रावत, विधायक सीमा तिरखा, विधायक राजेश नागर, विधायक नरेंद्र गुप्ता को सौंपे गए इस मांगपत्र में जलकर्मियों का पीएफ, ईएसआई, एक्स ग्रेटिया का अनुपालन करवाया जाए। सभी जलकर्मियो को नियमित किया जाए, जब तक नियमित नहीं होते 18000 रूपये वेतन दिया जाए। सभी जलकर्मियो को रेनकोट, वर्दी धुलाई भत्ता व सेफ्टी किट दी जाए। जो पंचायत नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम में सम्मलित कर ली गयी हैं उन पंचायतो के जलकर्मियो को उपरोक्त निकायों में समायोजित किया जाए। इस प्रक्रिया के दौरान जो वेतन बकाया है उसका भुगतान किया जाए। कर्मचारियों को सेवानिवृति पर ग्रेज्युटी दी जाए। सरपंचो का हस्तक्षेप बंद किया जाए। बकाया एरियर का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मबीर नंबरदार, सतीश, चरणसिंह, हरिश्चंद शर्मा, जिला प्रधान, सुंदर भड़ाना, जिला महासचिव, प्रमोद गोयल, मैनुद्दीन सहित काफी संख्या में जलकर्मी उपस्थित रहे।